अतिक्रमण व फेरीवालों पर पालिका का हथौड़ा

साफ सफाई का चलाया गया अभियान

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य के आदेशानुसार शहर के मुख्य सड़कों की सफाई, अतिक्रमण पर प्रभाग स्तर पर निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, इंजिनियर फरहान नाचन और बीट निरीक्षक अमोल वारघडे के नेतृत्व में अतिक्रमण की टीम ने पुराने आग्रा रोड़ के दोनों किनारे के अतिक्रमण पर तोड़क कार्रवाई की। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त मकसूम शेख, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने निजामपुर पुलिसकर्मियों की मौजूदी में वंजारपट्टी नाका से नदीनाका, गौसिया होटल तक सड़क के दोनों किनारे के अतिक्रमण, फेरीवाले तथा उड़ान पुल के नीचे अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ धड़क कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने बताया कि नदीनाका से वंजारपट्टी नाका से दोनों बाजू लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। वही पर मेट्रो होटल के पास कुछ लोगों ने उड़ान पुल के नीचे अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें लगा ली थी। जिसके बारे में अनेक शिकायतें मिल रही थी। आज आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार सड़क के दोनों बाजू के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ लोगों को चेताया गया कि अगर दूसरी पर अतिक्रमण किये जाने पर पकड़े जाने पर पालिका के नियमानुसार कार्रवाई कर फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त बाज़ार पेठ और सुभाष उद्यान के सामने अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट