
ऑटो रिक्शा में प्रवासी बनकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2023
- 581 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर और क्षेत्र में रिक्शा यात्री के रूप में बैठकर प्रवासी यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाशों को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर इन बदमाशों से पुलिस ने 7 लाख 63 हजार 400 रूपये कीमत के एक चोरी की कार, दो ऑटो रिक्शा और सात मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके आलावा गिरफ्तार बदमाशों ने पांच ऐसे और अपराध करने की बात कबूल की है। भिवंडी (पूर्व विभाग) के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने कोनगांव पुलिस थाना में पत्रकार परिषद आयोजित कर इस प्रकार की जानकारी दी है।
26 नवंबर रात 10 बजे के दरमियान ओवली गांव से राजनोली के लिए ऑटो रिक्शा में बैठ कर जा रहे सिंटू मौर्य के साथ लूटपाट की घटना हुई थी उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि राजनोली नाका के पहले ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने सुनसान जगह पर अपनी रिक्शा रोक दी और रिक्शा में पहले से प्रवासी के भेष में बैठे दो लोगों ने चाकू दिखाकर मोबाइल फोन न नकदी लूट लिया। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार व पुलिस निरीक्षक दीप बने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले, पुलिस कांस्टेबल मधुकर घोडसरे, जगदीश पाटिल, पुलिस नाईक नरेंद्र पाटिल, पुलिस कांस्टेबल राहुल वाकर्स, हेमराज पाटिल, कुशल जाधव, हेमंत खडसरे, अच्युत गायकवाड़, रमाकांत सालुंखे की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याण के नेतीवली चक्की नाका से शेखर गोवर्धन पवार (26) और उल्हासनगर नंबर 4 के मनीष भोलानाथ गुप्ता ( 27 ) को हिरासत में लिया और दोनों से गहन पूछताछ की गई। तब दोनों ने बताया कि इसके आलावा भिवंडी तालुका, रायगढ़ के दादर सागरी पुलिस स्टेशन, वाशिंद उप-शाहपुर पुलिस स्टेशन और रबाले पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत इस प्रकार की लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ साथ एक कार और एक रिक्शा भी चोरी की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में एक आरोपी साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्टर