
पालिका में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2023
- 361 views
भिवंडी ।। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पालिका मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पालिका मुख्यालय से एक रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि एड्स के प्रति जनजागरूकता जरूरी है। जिस तरह अन्य बीमारियों पर चर्चा होती है। उस तरह एड्स पर चर्चा नहीं होती है। सुरक्षित यौन संबंध बनाकर हमें भारत को एड्स मुक्त बनाना होगा। भिवंडी शहर और अपने देश को एड्स मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैय्यद, जयवंत धुले, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर