भिवंडी तहसीलदार कार्यालय मार्फ़त रॉयल्टी के मामले में सात माह में वसूला 72 लाख का जुर्माना

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गौण खनिजों की तस्करी की जाती है। ऐसे माफिया राॅयल्टी की चोरी करते है। ठाणे की खाड़ी में रेत माफियों का अवैध कब्जा है। खाड़ी में 24 घंटे खनन कर वार्ज व नाव  के माध्यम रेत की तस्करी की जाती है। ऐसे तस्करों व राॅयल्टी चोरी करने वाले माफियों पर शिकंजा कसने के लिए ठाणे जिला अधिकारी अशोक शिंगारे ने निर्देश दिये थे। तदुपरांत भिवंडी उपविभागीय अधिकारी अमित सनप के मार्गदर्शन व भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल के नेतृत्व में  राजस्व विभाग के सर्कल अधिकारी एवं तलाठी अधिकारियों ने पिछले सात महीने में लगातार कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की है और लघु खनिज रॉयल्टी का भुगतान नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 72 लाख 88 हजार 980 रुपये का जुर्माना वसूला किया है जो पूरे ठाणे जिले में भिवंडी तहसीलदार कार्यालय दंड वसूली में सबसे आगे है। अप्रैल से अक्टूबर माह तक समय-समय पर कार्रवाई का अभियान चलाकर बिना रॉयल्टी चुकाये गौण खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत 14 वाहन को प्रांत व तहसीलदार कार्यालय में जब्त किया गया। तथा इन जब्त वाहनों से 72 लाख 88 हजार 980 रुपये का जुर्माना वसूला किया गया। तहसीलदार अधीक पाटिल ने चेतावनी दी है कि यह दंडात्मक कार्रवाई शेष वित्तीय वर्ष में जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट