
क्या आयुक्त वैद्य को सपा नेताओं का सता रहा डर ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2023
- 258 views
ब्लू स्टोन इमारत पर कार्रवाई कब
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के कल्याण रोड़ पर बनी सात मंजिला ब्लू स्टोन नामक इमारत का सीसी ओसी नहीं होने के बावजूद आयुक्त इस इमारत को अवैध घोषित नहीं कर रहे है। यही नहीं इस इमारत के मालिक पर पालिका का 1 करोड़ 56 लाख हाउस टैक्स बकाया होने के बावजूद कुछ दुकानों को सीलकर केवल खानापूर्ति की गई। आखिरकार पालिका का करोड़ों रूपये हाउस टैक्स बकाया होने के बाद इस इमारत में निजी अस्पताल चलाने के लिए कौन परमीशन दिया। इस इमारत को लेकर शहर में तमाम प्रकार की चर्चाओं का बाज़ार गरम है। लोग यहां तक कह कर रहे कि स्थानीय सपा नेताओं की डर से आयुक्त अजय वैद्य इस इमारत को अवैध घोषित नहीं करवा रहे है।
गौरतलब हो कि टेमघर -1 कल्याण रोड़ के पुराने घर क्रमांक 25/0,26/0,27/0,28/0,29/0,32/0,33/0,34/0 और 35/0 को तोड़कर जमीन मालिक शाकीर अब्दुल लैस खैर व जाकीर अब्दुल लैस खैर व अन्य द्वारा बनाया गया सात मंजिला आरसीसी इमारत पर पालिका प्रशासन ने तीन पट्ट यानी ''शास्ती" दर प्रमाणे टैक्स लगाया है। हालांकि इमारत बनाने के लिए जमीन मालिक ने नगर रचना विभाग से परमीशन लिया है। किन्तु कुछ कर्मियां होने के बाद नगर रचना विभाग ने इसकी सीसी और ओसी को रोक कर रखा है। परन्तु इमारत के मालिक द्वारा सीसी ओसी के बिना ही दुकानें व गाले इस्तेमाल कर रहे थे। जिसकी प्रभाग स्तर पर रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन कर उपायुक्त दीपक झिंजाड ने उक्त इमारत का नया घर नंबर 659/0 जारी कर शास्ती दर प्रमाणे टैक्स लगा दिया था। इमारत पर हाउस टैक्स करोड़ों रूपये बकाया होने के कारण इस इमारत को लेकर शहर में तमाम चर्चाएं व्याप्त है। कुछ की माने यह इमारत एक सपा नेता द्वारा निर्माण कराया है। जिसके कारण पालिका आयुक्त अजय वैद्य भी कार्रवाई करने से डरते है।
प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली के अनुसार उक्त टेमघर क्षेत्र के बने मकानों के टैक्स वसूल करने की जिम्मेदारी मेरे पास है और इमारतों को अवैध घोषित करना व उनपर डीपीएल पूरा कर कार्रवाई करने के लिए प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त के पास अधिकार है। इस इमारत पर अवैध बांधकाम संबंधी क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी नहीं है।
रिपोर्टर