शहर की मिट्टी का अमृत कलश लेकर पालिका अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना

भिवंडी।। आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव "मेरी माटी मेरा देश" यानी मेरी मिट्टी मेरा देश पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में भिवंडी शहर की मिट्टी कलश में इकठ्ठा कर दिल्ली की अमृत वाटिका के लिए रवाना किया जाना था। आज पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने मिट्टी से भरा अमृत कलश पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले और उद्यान विभाग प्रमुख निलेश सांखे को सौंप दिया है। 

अमृत ​​कलश यात्रा में मिट्टी भरने की शुरुआत 13 अगस्त को वारालदेवी उद्यान परिसर में भिवंडी लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल की उपस्थिति में किया गया था।। इस अवसर पर शिलाफलकम का अनावरण, स्वतंत्रता आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, तीनों सेनाओं में सेवारत सैनिकों के परिवारों का सम्मान इत्यादि उपक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ पूरे शहर में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी।वही पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। पालिका प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। नवी वस्ती, कामतघर, म्हाडा कॉलोनी से शिवाजी चौक क्षेत्र आदि क्षेत्रों में स्कूल के माध्यम से 80 अमृत कलश यात्राएं आयोजित की गई। इसमें महाविद्यालय, एनएसएस, एनसीसी कॉलेजों के छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर स्कूल के ढोल और लेज़ीम मंडली के साथ हिस्सा लिया। इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों और जन प्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया।

सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों ने भी इस कार्य में पहल करते हुए अपने गणेशोत्सव मंडल में अमृत कलश रखकर उस स्थान पर मिट्टी एकत्र की। स्वच्छता कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन शहर के सभी कलशों की मिट्टी एकत्रित की गई।  इसमें लगभग 80 कलश यात्राओं से 20 हजार नागरिकों ने हिस्सा लिया‌ था। इस अमृत कलश यात्रा से प्राप्त मिट्टी को मिलाकर एक कलश तैयार किया गया है और इस कलश को दिल्ली ले जाया जाएगा और वहां इस मिट्टी को अमृत वाटिका बनाने में शामिल किया जायेगा। लोगों द्वारा इकठ्ठा की गई ंमिट्टी शहर के वाराल देवी उद्यान एवं म्हाडा कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनाए गए दो अमृत वाटिका में उपयोग किया जाएगा। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने भिवंडी पालिका प्रतिनिधि मिलिंद पलसुले और नीलेश सांखे को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस अमृत कलश यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता प्राप्त होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट