शांतिनगर के निर्माणाधीन सड़क व अवैध अतिक्रमण के कारण लग रहा घंटों तक जाम

भिवंडी।। भिवंडी शहर के जकात नाका से शांतिनगर केजीएन चौक तक एम एम आरडीए के ठेकेदार पीना कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य अत्यंत मंद गति से चलने के कारण जहां लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए नागरिकों को घंटों का समय लग रहा है। वही पर इस परिसर में पॉवर लूम कारखाने, कंपनियां तथा कई बड़े राशन दुकानें होने से बड़े वाहनों का आवाजाही रहती है। इन गाडियों के कारण कई घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वही पर गैबीनगर से लेकर केजीएन चौक तक हाथ गाडियों का फुटपाथ पर कब्जा व अतिक्रमण सबसे बड़ा जाम का कारण बना हुआ है।

ठेकेदार पीना कंट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण के दौरान किसी प्रकार के सुरक्षा उपाय भी नहीं किया गया है। जिसके कारण अर्ध्य निर्माणाधीन सड़क पर कई जगहों पर वाहन कीचड़ व गड्ढे में फंस जाते है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। सड़क निर्माण के दौरान पीने का पानी की पाइप लाइन टूट चुकी है। इन टूटी पाइप लाइनों से गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सड़क चौड़ीकरण के दरमियान सड़क किनारे लगे कई लाइट के खंबे  टूट चुके है‌। जिसकी जानकारी पालिका प्रशासन को होने के बावजूद किसी प्रकार के उपाय योजना नहीं किया जा रहा है। पिछले महीने इसी निर्माणाधीन सड़क पर सिटी हॉस्पिटल के सामने मोटरसाइकिल सवार नदीम मुस्तकीम मोमिन व साहिल मुमताज शेख सड़क के गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता ताहिर शेख जिलानी ने पालिका आयुक्त, सहायक आयुक्त सहित यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर सड़क के किनारे अतिक्रमण, ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने के साथ बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट