कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही हांडी उत्सव का आयोजन हुआ सम्पन्न

जौनपुर ॥ चन्दवक थाना अन्तर्गत बोदरी गाँव (विशम्भर नगर)के प्राइमरी पाठाशाला मैदान पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पांच  टीमों ने भाग लिया, जिसमें पहले क्वालीफाई राउण्ड में मटकी की ऊंचाई 18 फुट निर्धारित की गई थी, जिसमें सभी टीमों ने 18 फुट की ऊंचाई पर मटकी को फोड़ कर क्वालिफाइड किया और दूसरे राउंड में मटकी की ऊंचाई 20 फीट पर निर्धारित की गई

जिसमें सबसे कम समय में बोदरी की टीम 22 फिट की ऊंचाई पर मटकी फोड़कर फाईनल जीत की लिया इनाम और स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

नवयुवक मंगल दल के संयोजक अपने उद्बोधन में अगले वर्ष 2024 मे विशाल स्तर पर आयोजित कराए जाने की घोषणा की और साथ ही आज प्रतियोगिता में सम्मिलित अन्य पांच टीमों को भी प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से प्रत्येक टीम को 1हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की।

 प्रतियोगिता के आयोजक योगेन्द्र यादव संजीव राजभर विक्की राजभर हृदय राजभर आयोजन किया इस मौके पर अच्छेलाल राजभर रामराज राजभर पंचू राजभर हरीलाल राजभर नीरज राजभर शनि राजभर राकेश विश्वकर्मा सुरज राजभर सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट