
चन्दवक थाना क्षेत्र के अमरौना गाँव निवासी लालचन्द राजभर जी का गम्भीर बिमारी के कारण हुआ निधन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Mar 06, 2023
- 433 views
जौनपुर ॥ चन्दवक थाना क्षेत्र के अमरौना गाँव निवासी 65 वर्षीय लालचन्द राजभर जी का गम्भीर बिमारी के कारण सुबह में निधन हो गया।परिवार जनों में बेहद शोक का माहौल हो गया।सुबह से शाम तक उनके आवास पर गांव वालों एवं रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।दुखी मन से परंपरा अनुसार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी हुई । लालचंद राजभर जी के पुत्र बेचू राजभर जी ने नम आंखों से अपने पिता को परिजनों के साथ कंधा देकर अंतिम संस्कार हेतु। औड़िंहार घाट गये।जहाँ अंतिम संस्कार हुआ। शोकाकुल परिजनों को दुख की घडी़ मे उनके गांव वाले, मित्रगण,रिश्तेदारों ने शोक व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, संदीप प्रजापति, हरिहर राजभर प्रधान , आनंद कुमार, अच्छेलाल राजभर बिरेन्द्र राजभर पूर्व प्रधान लोग रहे।
रिपोर्टर