होली का पर्व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं

जौनपुर ॥ डोभी /चंदवक होली समानता, प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है। इस पर्व को सप्रेम मनाकर अपनी एकता और अखंडता को प्रदर्शित करें। उक्त बातें हिंदु युवा वाहिनी डोभी के निवर्तमान ब्लॉक मिडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने क्षेत्रीय बैठकों एवं भ्रमण के दौरान जनता से कही। उन्होंने कहा कि होली के हुड़दंग के बहाने त्यौहार पर आपसी सौहार्द न बिगाड़ें अन्यथा कार्यवाही भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर हम सभी को आपसी द्वेषभाव नफरत मिटा कर क्षेत्र समाज और देश में भाईचारा का संदेश देना है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा त्यौहार के दिन नई दिक्कतें खड़ी करना अथवा माहौल खराब करने का प्रयास करना किया जाना अक्सर देखने सुनने को मिलता है उन्होंने जनता से कहा कि ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त ना करें। ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने जनता जनार्दन बिशेषकर युवाओं से  पवित्र त्यौहारो पर अश्लील एवं फूहड़ गाने ना बजाने का भी अपील किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट