
सुभासपा नेता के पिताजी के निधन पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा० अरविन्द राजभर ने परिवार जनों के बीच शोक संवेदना व्यक्त की
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 21, 2023
- 269 views
जौनपुर, डोभी ।। चंदवक स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा हिसामपुर मे भगवानदास के पिता स्व० महादेव राजभर ग्रामसभा मढ़ी वरिष्ठ नेता सिद्दू राजभर के पत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया ग्रामसभा करनेहुंआ में।
सुभासपा नेता संजय राजभर के पूज्य पिता जी के निधन की दुःखद सूचना पाकर सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डा० अरविन्द राजभर ने परिजनों के बीच उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उक्त मौके पर
बृजभान राजभर जिलाध्यक्ष जौनपुर सुभासपा बेदीराम विधायक जखनियां मनोज राजभर गौरीशंकर राजभर जसवंत राजभर चन्दन राजभर आदि लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।
रिपोर्टर