
महिलाओं व बच्चों पर किये गये अत्याचार के खिलाफ उठायी आवाज बीएन सेना
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 13, 2023
- 280 views
वाराणसी ॥ फूलपुर स्थानीय क्षेत्र में सूचना मिलने पर पहुंचे पिण्डरा तहसील के फूलपुर थाना अन्तर्गत परसरा गाँव वाराणसी के लोहार जाति के एक ही परिवार को ठाकुर जाति के लोगों ने बच्चों महिलाओं को घर में घूसकर अधमरा कर दिया महिलाओं के साथ बदसलूकी भी इन लोगों ने की। फ़ूलपुर थानाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र लोहार जाति के लोगों का लेने से किया।
इन्कार मौके पर पहुंचे बी0एन0 सेना संगठन के संस्थापक एडवोकेट संजय सिंह विश्वकर्मा एवं पदाधिकारियों ने गम्भीर हालत देखकर घायल हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती कराया, फिर रेफर हुएं दीनदयाल स्वास्थ्य केंद्र वाराणसी पहुंचे फिर वहां से कपिलचौरा। फिर चिकित्सक ने बीएचयू के लिए किया रेफर इलाज जारी है, इसलिए कहा जाता है कि संगठन में शक्ति है। सभी पिछड़े लोगों को एकजुट होना चाहिए। बी0एन0 सेना संगठन के सभी जिम्मेदार साथियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। सभी लोग संगठन से जुड़े राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य, समाजसेवी अनूप प्रजापति, अजय शर्मा तमाम लोगों ने इस कार्य में सहयोग किया।
रिपोर्टर