अवैध शिक्षा सुधार समिति संगठना पर होगी कानूनी कार्रवाई -- पालिका आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्य द्वार पर शिक्षा सुधार समिति द्वारा आन्दोलन कर पालिका की बदनामी की जा रही है। जिसे देखते हुए पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने गैर रजिस्टर शिक्षा सुधार समिति संगठना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए का आदेश जारी किया है। हालांकि 29 दिसम्बर से चालू मेरी पाठशाला आन्दोलन शनिवार व रविवार को सरकारी छुट्टी होने के नाते दो दिनों तक बंद थी। दो दिनों बाद पुनः सोमवार 2 जनवरी सुबह आन्दोलन शुरू हुआ था किन्तु दोपहर तक इस आन्दोलन में एक नाबालिग विद्यार्थी द्वारा अपने भाषण में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से आन्दोलन स्थल पर पहुँचे भिवंडी शहर के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वडके ने आन्दोलन को गैर कानूनी करार देते हुए 17 आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया और जिन्हें रात साढ़े 10 बजे शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे ने नोटिस देकर छोड़ दिया है और इसके बाद आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे काॅ.विजय कांबले ने रात में पत्रकार परिषद का आयोजन कर कुछ दिनों तक आन्दोलन स्थगित करने के लिए घोषणा की है। परन्तु इसके पूर्व पालिका आयुक्त ने शिक्षा सुधार समिति संगठना को गैर रजिस्टर संस्था घोषित करते हुए कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किये है।गौरतलब हो कि पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत विसडम अकादमी इंगलिश प्राथमिक स्कूल, ग्लोरी प्राथमिक स्कूल व के.इ.एम.एस. इंगलिश प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा स्कूल फीस ना भरने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर रखना, उन्हें परीक्षा में ना बैठने देने, परीक्षा प्रमाणपत्र ना देने की शिकायत पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को मिली थी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर आयुक्त ने स्कूल के व्यवस्थापक समिति व विद्यार्थियों के अभिभावकों की सयुंक्त बैठक आयोजित की थी‌। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ( शिक्षण) तथा शिक्षणाधिकारी, प्रशासनाधिकारी, विधि अधिकारी व उनके पैनल के वकील,स्कूल व्यवस्थापक समिति के सदस्य, शांतिनगर व भिवंडी शहर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, शिक्षा सुधार समिति के प्रतिनिधि व शिकायतकर्ता मौजूद थे। बैठक में अभिभावकों व स्कूल व्यवस्थापकों ने अपने- अपने मत रखे। जिसका चित्रीकरण किया गया है। पालिका के प्रशासक व आयुक्त ने दोनों बाजू की सुनवाई के बाद विद्यार्थियों का शिक्षा का नुकसान व शिक्षा से वंचित होने से बचाने के लिए स्कूल से निकाले गये बच्चों को स्कूल व्यवस्थापकों द्वारा पुनः प्रवेश देने के लिए विचार करने,अभिभावकों की शिकायत  PTI की बैठक में बुलाकर कर उनका निराकरण के लिए निर्देश दिया है। इसके आलावा बैठक में शासन के निर्णय नुसार अभिभावकों की शिकायतों सुनने के बाद विभागीय तक्रार निवारण समिति के पास शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। इसके आलावा स्कूल में जिसके बच्चे शिक्षण ग्रहण नहीं कर रहे है ऐसे भी अभिभावक स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। जिन अभिभावकों को बच्चे जिस स्कूल में शिक्षण ग्रहण कर रहे है केवल उन्ही अभिभावकों की शिकायतें सुनी जायेगी। इस प्रकार का शासन का निर्णय का हवाला दिया है। किन्तु शिक्षा सुधार समिति शासन नियम का पालन ना करते हुए अभिभावकों का दिशाभूल कर पालिका मुख्यालय के सामने आंदोलन  कर रही है। यही नहीं इस आंदोलन में विद्यार्थियों को भी बैठाकर उनके शैक्षणिक नुकसान किया जा रहा है। और विभिन्न माध्यमों से पालिका प्रशासन की बदनामी की जा रही है। यही नहीं शिक्षा सुधार समिति संस्था रजिस्टर संस्था नहीं है। ऐसी संस्थानों द्वारा शासन को किसी प्रकार के दिशाभूल करने पर संघटना के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए पात्र होगे। इसके आलावा प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने विसडम अकादमी स्कूल के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर कहा कि निकाले गये विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान ना हो इसलिए इन्हें स्कुल में पुनः प्रवेश लेने के लिए उचित मार्ग निकाले के लिए आदेश जारी किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट