बी0 एन0 सेना संगठन ने वाराणसी जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

वाराणसी ॥ बी0 एन0 सेना संगठन के पदाधिकारियों ने हनुमान प्रजापति गाजीपुर के दो पुत्रों के अपहरण होने पर गाजीपुर पुलिस द्वारा कोई लिगल कार्रवाई न करने पर संगठन के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।


और इस घटना की जांच सीबीआई  से कराई जानें की मांग की उपस्थित प्रदेश महासचिव अजय कुमार शर्मा मेयर प्रत्यासी वाराणसी सलमा किन्नर  संगठन मित्र अनू किन्नर नेहारिका किन्नर  अवध प्रजापति जिला महासचिव राम गोविंद प्रजापति डा यस के विश्व कर्मा ओमकार राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य एडवोकेट रामदुलार प्रजापति एडवोकेट सुनिल विश्व कर्मा   कृष्षा विश्व कर्मा  दिनेश विश्व कर्मा  धन्जय विश्व कर्मा एडवोकेट अश्रि्वनी विश्व कर्मा संस्थापक एडवोकेट संजय सिंह विश्व कर्मा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वाराणसी सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट