
जिंदगी की डोर काटता चाइनीज मांझा, हों सावधान डोभी जौनपुर
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 21, 2022
- 250 views
जौनपुर ॥ थाना क्षेत्र चंदवक के बीरी बारी में जिलाधिकारी मनीष वर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित सुशासन सप्ताह जन चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान मोर्चा अध्यक्ष जनसेवक संदीप प्रजापति ने उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर जी को जानलेवा साबित हो रही चाइनीज मांझा की बिक्री और खरीद पर रोक हेतु ज्ञापन दिया।
मीडिया कर्मियों को प्रजापति ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में चाइनीज मांझे से गंभीर दुर्घटनाएं होती चली आ रही है जिसको लेकर वह प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लोगों की जिंदगियां बचाने हेतु चाइनीज मांझा की बिक्री खरीदारी पर रोक हेतु सख्त कदम उठाने हेतु निवेदन किया है। उन्होंने पतंग उड़ाने हेतु कच्चे धागे का प्रयोग करने हेतु भी अपील किया है। इससे बेजुबान पक्षियों को भी घायल होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा जान है तो जहान है।
रिपोर्टर