
टैक्स बकायादारों की संपत्तियां पर नीलामी की कार्रवाई शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2022
- 418 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका में संपत्ति धारकों द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान ना करने पर पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने ऐसे संपत्तियां चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड ने प्रभाग समिति स्तर पर वार्ड अधिकारियों व कर निरीक्षकों को बकाया संपत्ति धारकों की संपत्तियां सील करने व राजस्व वसूली के उद्देश्य से नीलामी करने के लिए निर्देश दिया है। आज मंगलवार प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, कार्यालयीन अधीक्षक संजय पुण्यार्थी,कर निरीक्षक महेश लहांगे ने कर मूल्यांकन व कर निर्धारण विभाग प्रमुख सुधीर गुरव के नेतृत्व में 10 बड़े संपत्ति बकायादारों की संपत्तियां नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रभाग के नारपोली -2 के मालमत्ता क्रमांक 1280/36,1123/0 शास्ती, 1581/0,1346 / 0,1414/0,
रिपोर्टर