टैक्स बकायादारों की संपत्तियां पर नीलामी की कार्रवाई शुरू

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका में संपत्ति धारकों द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान ना करने पर पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने ऐसे संपत्तियां चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड ने प्रभाग समिति स्तर पर वार्ड अधिकारियों व कर निरीक्षकों को बकाया संपत्ति धारकों की संपत्तियां सील करने व राजस्व वसूली के उद्देश्य से नीलामी करने के लिए निर्देश दिया है। आज मंगलवार प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, कार्यालयीन अधीक्षक संजय पुण्यार्थी,कर निरीक्षक महेश लहांगे ने कर मूल्यांकन व कर निर्धारण विभाग प्रमुख सुधीर गुरव के नेतृत्व में 10 बड़े संपत्ति बकायादारों की संपत्तियां नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रभाग के नारपोली -2 के मालमत्ता क्रमांक 1280/36,1123/0 शास्ती, 1581/0,1346 / 0,1414/0,317/0, 984/0 नारपोली -1 के 1565/0, 711/0 और नविन गौरीपाडा 1108/0 कुल 10 संपत्तियों पर पालिका प्रशासन का 65 लाख 46 हजार 769 रूपये टैक्स बकाया है। बकायादारों द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं करने पर इनकी संपत्तियां पालिका ने सील कर दी है। जिसमें में आज श्रीमति सत्य भामा मुरली,शंकर भुमय्या कुरे,अशोक लक्ष्मण भोईर व राजेश लक्ष्मण भोईर, किशन बालू टावरे,हरीशचंद्र जयराम टावरे नरसय्या राजय्या गाजूल ऐसी पांच संपत्तियां की निलामी की गई। किन्तु खरीददार नहीं मिलने के कारण नगर पालिका प्रशासन ने नाम मात्र बोली लगाकर संपत्तियों का ताबा ले लिया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों की 11 संपत्तियां की नीलामी की प्रक्रिया कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख के नेतृत्व कर निरीक्षक रविंद वारगडे ने बकायादारों के संपत्तियों के सामने बैनर पोस्टर लगाकर नीलमी की शुरूआत की। बतादे कि इस प्रभाग समिति में मालमत्ता क्रमांक 1041/0,3192/0,3338/ 0,437/ 0,248/0,741/0,1443/1,722/0,1370/0,525/0 और 2026/0 पर वर्ष 2021-2022 के आखिर तक कुल 88 लाख 24 हजार 393 रूपये टैक्स बकाया है। इन संपत्ति मालिकों को पालिका प्रशासन द्वारा बार बार नोटिस देने के बाद भी बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया। जिसके कारण प्रशासन ने इनकी संपत्तियां जब्त कर आज से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। इस कार्रवाई से टैक्स बकायादारों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट