
सुभासपा की सावधान रैली की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 16, 2022
- 365 views
जौनपुर ॥ जलालपुर सुभासपा की सावधान रैली की तैयारी में कार्यकर्ता जीजान से जुट गए सावधान रैली में चलने की जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने लोगो से अपील किया।
जलालपुर में 17अक्तूबर को सावधान रैली छितौना खेल के मैदान में होने वाली सावधान रैली को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने अपील किया। रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने का निर्देश दिया। बृजभान राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने हमेशा गरीब, पिछड़ा, शोषित, वंचित की लड़ाई लड़ी है। 17 अक्तूबर को जलालपुर छितौना खेल के मैदान में सावधान रैली का आयोजन होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि होंगे। पूरे प्रदेश में सावधान रैली के माध्यम से पिछड़े लोगो को सचेत किया जायेगा।
रिपोर्टर