
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सुभासपा में गहरी शोक
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 10, 2022
- 393 views
जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर ने कार्यकर्ताओं के साथ किया शोकसभा
जौनपुर ॥ पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर सुभासपा में गहरी शोक। समाजवादी पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की निधन पर सुभासपा के जिलाध्यक्ष बृजभान ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ शोकसभा आहूत कर स्वर्गीय नेता जी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वीडियो खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
बृजभान राजभर ने शोक संवेदना में कहा कि देश ने इतना बड़ा शिक्षक, कर्मचारी , किसान व छात्र हितैषी नेता खो दिया है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नही होगा। नेताजी के निधन से दुखी होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर छितौना, जलालपुर जफराबाद में आयोजित सावधान रथयात्रा के स्वागत में 1 अक्टूबर को आयोजित विशाल जनसभा को आनन फानन में स्थगित करते हुए 17 अक्टूबर को सुनिश्चित किया गया।
रिपोर्टर