एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 30, 2022
- 588 views
जौनपुर ॥ बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास आज देर शाम पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया । एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा, मारे गए बदमाश के ऊपर लूट, हत्या डकैती समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलास कर रही थीं। इस मुठभेड़ में एक सिपाही अजय सिंह भी घायल हुआ हैं।मारा गया बदमाश सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के रणजीत सिंह का पुत्र विनोद सिंह है। विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था।
एसपी अजय साहनी ने मीडिया को बताया कि आज शाम बादलपुर थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखवीर से सूचना मिल कि कुछ बदमाश भाग रहे है पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग रहे थे जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई , इस गोलीबारी की वारदात में एक सिपाही को गोली लगी लगी तथा एक बदमाश भी घायल हो गया । अस्पताल ले जाने पर बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , मारा गया बदमाश जौनपुर समेत आसपास के जनपदों लूट, हत्या की वारदातों को अंजाम देता था एडीजी वाराणसी ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था।
रिपोर्टर