पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने नहर की अपने देखरेख में करवाई साफ-सफाई

जौनपुर ॥ विधानसभा क्षेत्र केराकत में त्रिलोचन से भाऊपुर होते हुये सोहनी-नाऊपुर कों जाने वाली नहर की हो रही सफाई कार्यों का निरीक्षण किया व गुणवत्ता पूर्ण कार्य को करने का निर्देश दिया। इस नहर के सफाई कार्य से ना सिर्फ (टेल एरिया) में पानी पहुंचेगा बल्कि किसानों के चेहरे पर पुनः मुस्कान भी वापस आएगी।

भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर के सदैव किसान हित में पूरी एकाग्रता और तन्मयता के साथ तत्पर हूं,कार्यरत हूँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट