पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन क्षेत्रीय जनता को मिलेगी ट्रेनों की सौगात

जौनपुर ॥ केराकत के रेलवे स्टेशन पर केराकत रेलवे संघर्ष समिति का आमरण अनशन पिछले 3 दिनों से अनवरत कुछ ट्रेनों के ठहराव के संबंध में चल रहा था। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कीआज संघर्षरत साथियों के मध्य उपस्थित होकर के आमरण अनशन को समाप्त कराया,साथियों कों जूस पिलाया और भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार के तरफ से आश्वस्त और भरोसा दिलाते हुए कहा की कुछ ट्रेनों के ठहराव हेतु आश्वासन प्रदान किया। 


केराकत रेलवे स्टेसन पर ट्रेनों का ठहराव होगा और निश्चित होगा।

 रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की ट्रेनों के ठहराव और टिकट बुकिंग काउंटर समेत अपनी मांग को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे केराकत रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के आमरण अनशन मंच पर पूर्व विधायक भाजपा दिनेश चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर पहुँच संघर्ष समिति के बिच

वही अनशनरत समिति के सदस्य अनिल सोनकर गांगुली और मनोज कमलापुरी की खराब तबियत के चलते मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य टीम ने दोनों लोगों को ग्लूकोज की बॉटल और जरूरी दवा इंजेक्शन लगाकर मॉनिटर कर रहे है।

इसी बीच पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने शाम सवा तीन बजे ट्रेनों के ठहराव सम्बन्धित  आस्वाशन देकर अनशनकारियों  के आमरण अनशन को जूस पिलाकर तोड़वा दिया। और आश्वासन दिया कि दो माह के अन्दर ही प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराते हुए क्षेत्र के आमजन की समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। आमरण अनशन तो खत्म हो गया क्षेत्र की जनता को दो महीने के इंतजार के बाद ट्रेनों की सौगात मिलेगी

इस बाबत अनील गांगुली से टेलीफोनिक वार्ता कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने आश्वासन दिया कि दो महीनों के अंदर आप लोगो द्वारा जो मुख्य मांगे मांगी गई है जिसमें 3 तीन ट्रेन को रूकवाने का पूरा प्रयास करूंगा। केराकत स्टेशन पर ठहराव होगा निश्चित होगा। वहीं पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखे कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार के तरफ से आश्वासन व भरोसा दिलाते हुए कुछ ट्रेनों के ठहराव हेतु आश्वासन प्रदान किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी माज अख्तर और क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते नजर आये और अनशनकारियों के सेहत के बारे में जानकारी जुटाया। वही रेलवे सुरक्षा बल भी स्टेशन पर मुस्तैद नजर आयी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि  आरडी चौधरी सूरज सिंह, नितिन सोनकर, सुभाष यादव फौजी सर्वेश दीक्षित मकालू सोनकर गौतम मिश्र गोलू संजय कसौधन समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण औऱ नगर वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट