
भिवंडी में दो डूबे, शवों की तलाश जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 08, 2022
- 566 views
भिवंडी।। शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों के तालाब लबालब भर चुके है।इसके साथ ही नादिया व नाले अपने उफान पर है। जिसमें डूबकर मरने की सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज शुक्रवार को भिवंडी शहर के कामवारी नदी और ग्रामीण परिसर के पाच्छापुर पडघा गांव के नजदीक स्थित तालाब में डूबने से एक व्यक्ति कुल दो लोगों की मौंत होने की घटना घटित हुई है। किन्तु दोनों का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण परिसर के महाप गांव निवासी पिंटया पंढरीनाथ जाधव (35), गुरूवार सुबह पडघा गांव के नजदीक तालाब में मछली पकड़ने गये हुए थे। इस दरमियान वह पानी में डूब गये। जिनके शव की तलाश आपदा विभाग द्वारा की जा रही है। किन्तु भारी बारिश के कारण तालाब का बांध टूट गया था। शायद पानी में बह जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही पर भिवंडी शहर के कामवारी नदी में आज शुक्रवार दोपहर तीन बजे के दरमियान स्नान करने गये अवचित पाडा निवासी आसिफ आलम अंसारी (19) की डूबने के कारण मौत हो गयी है। पालिका के आपातकालीन विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल दो 2 रेस्क्यू टीम रवाना हुई है। समाचार लिखे जाने तक उसका भी शव बरामद नहीं हुआ है। जिसकी तलाश नदी में शुरू है।
रिपोर्टर