
सेनापति हॉस्पिटल के सामने चल रहे जुआर अड्डे पर छापा, दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 13, 2022
- 540 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के प्रत्येक गली, नुक्कड़ सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स दिखाई पड़ते है। हालांकि पुलिस ऐसे मटका राइटर्सॊ के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई करती आ रही है। किन्तु आश्चर्य की बात यह कि यही राइटर्स पुनः उसी जगह पर दूसरे दिन ही सक्रिय हो जाते है। इसी क्रम में शहर पुलिस ने धामणकर नाका रोड़ पर स्थित सेनापति हॉस्पिटल के सामने लकड़ी मार्केट के पीछे कई सालो से चल रहे मटका जुआर अड्डे पर एक बार फिर छापेमारी कर रम्मी नामक जुआ खेल रहे अशोक शिवराम यादव और रूतीक भीमराव खरात को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से मटका जुआर लिखने साहित्य व रोख रकम भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस नाइक अमोल तुलजाराम धायगोडे की शिकायत पर महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक धायगुडे कर रहे है।
रिपोर्टर