
पालिका के जर्जर इमारतों में चल रहे है कार्यालय।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2022
- 661 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के पुराने मुख्यालय सहित मंडाई पर स्थित मार्केट विभाग की इमारत जर्जर होने के बावजूद इन इमारतों में पालिका ने अपने कार्यालय खोल रखे हुए है। इमारतें जर्जर होने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। पालिका के पुराने मुख्यालय इमारत में प्रभाग समिति एक व दो कार्यालय सहित, जन्म मृत्यु विभाग, भविष्य निधि विभाग, एलबीटी कार्यालय, लाइसेंस विभाग, प्रभाग समितियों के सभापति कार्यालय व पालिका का गोदाम व रिकार्ड विभाग और निजामपुरा पुलिस थाना है।
इसके आलावा इसी इमारत में मजदूर युनियन का कार्यालय भी है। इस इमारत के मुख्य द्वार पर लगे पीलर की सरिया सड़कर पीलर से बाहर निकल आयी हुई है। लगभग 25 साल पहले बनी इस इमारत के छत के सीमेंट पतरा टूट जाने के कारण बरसात का पानी चौथे मंजिल से होते हुए तल मंजिल तक बरसात के मौसम में बहता रहा है। जिसके कारण इमारत का आखिर मंजिल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद मरम्मत काम पालिका प्रशासन ने नहीं करवाया।यही नहीं इस इमारत का डैनेज लाइन खराब होने के कारण गंदा पानी लोगों के ऊपर और पार्किंग में खड़ी वाहनों पर गिरता है। इसके आलावा सीवर व चेंबर के पास साफ सफाई नहीं होने के कारण इमारत के बगल का हिस्सा दुर्गंध युक्त है। इसी तरह मंडाई पर स्थित पुराने प्रभाग समिति क्रमांक 05 कार्यालय की इमारत जर्जर होने के कारण प्रभाग कार्यालय को दगड़ी स्कूल में शिप्ट कर दिया गया है किन्तु आज भी इस इमारत में मार्केट विभाग शुरू है। दोनों इमारतों में लगभग चार से पांच सौ कर्मचारी काम करते है वही पर नागरिकों का आना जाना बना रहता है। इसी तरह डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर वाचनालय, मछली मार्केट तथा पालिका कर्मचारियों के निवासी इमारतें भी जर्जर है।
रिपोर्टर