मटका जुआर अड्डे पर छापा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत शिवाजी चौक के नजदीक लासी साइकिल मार्ट के पीछे चल रहे मटका जुआर अड्डे पर पुलिस ने छापामार पर जुआर खिलवा रहे तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी चौक के नजदीक दिनेश सुमेरमल निवासी कासार अली,हुसैन युसुफ पठाण निवासी कोबड़पाडा और सोमनाथ राजाराम पाटिल अपने फायदा के लिए कल्याण नामक मटका जुआर के खेल व खिलवा रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने उक्त जगह पर छापामार कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सिपाही इब्राहिम सागीर शेख की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार आरपी अल्हाट कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट