चन्दवक क्षेत्र अंतर्गत हिसामपुर वनसुअरा के हमले से युवक घायल

जौनपुर ॥ चन्दवक क्षेत्र के हिसामपुर गांव में वनसुअरा के हमले से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा।




हिसामपुर गांव में वनसुअरा साम चार बजे आ गया जिसकों मारने के लिए गांव के लोगों ने घेरा। इसी दौरान वनसुअरा ने नागे राजभर (26)पुत्र शंकर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट