
जौनपुर । परिवार में कोहराम, बेटी से मिलने गये वाराणसी, रिटायर शिक्षक सभाजीत तिवारी की बोलेरो से कुचल कर मौत,
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 21, 2021
- 523 views
जौनपुर ॥ बेटी से मुलाकात करने गये वाराणसी, रिटायर शिक्षक सभाजीत तिवारी की बोलेरो से कुचल कर मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार को दोपहर बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के पास हुई। 80 साल के रिटायर शिक्षक सभाजीत तिवारी की मौत की सुचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष बड़ागांव जगदीश कुशवाहा ने बताया कि, जौनपुर के चंदवक थाना अन्तर्गत बोदरी गांव के रहने वाले रिटायर शिक्षक सभाजीत तिवारी अपनी बेटी से मिलने हरहुआ व्यासबाग आए थे। मुलाकात कर वापस लौटने के लिए वह निकले। हरहुआ के पास रोड पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पता चलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर