विधायक ने वितरण किया आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओ को स्मार्टफोन,पाकर खिल उठे चेहरे

जौनपुर ॥ केराकत के क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने खंड विकास केराकत के कार्यालय परिसर में केराकत ब्लॉक के 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्तिओं को प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन का वितरण कर प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। 


उक्त अवसर पर सीडीपीओ गीता सिंह एडीओ आईएसबी तारकेश्वर तिवारी,महेंद्र सिंह,आरडी चौधरी,गौतम मिश्र  गोलू,पिंटू दादा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट