
किसान के साथ लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 02, 2021
- 344 views
राजगढ़ ।। पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है दिनांक 15.09.21 को थाना कोतवाली राजगढ क्षेत्रातंर्गत ग्राम जालपा माता मंदिर के पास मोतीपुरा मान्यापुरा जोड पर मोटर साईकल पर सवार होकर आये अज्ञात 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
अज्ञात आरोपीगण, फरियादी रंगलाल पिता दौलाजी गुर्जर उम्र 65 साल एवं उसके साथी जगन्नाथ पिता रत्ता जी गुर्जर दोनों निवासी फत्तू खेडी थाना राजगढ को मोटर साईकल से रोककर मारपीट कर रंगलाल से भैंस बेचने के प्राप्त 40 हजार रूपये नगदी लूट लिये !
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजगढ में अपराध क्रमांक 541/21 धारा 394 भादवि. के तहत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से जिले में पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित करने हेतु थाना प्रभारी राजगढ को निर्देशित किया गया । श्री मनकामना प्रसाद अति.पुलिस अधीक्षक राजगढ के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. राजगढ श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजगढ उप निरीक्षक मुकैश गौड के नेतृत्व में आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। आरोपीगण घटना उपरांत बाडमेर जोधपुर राजस्थान भाग गये ! जिनकी पतारसी हेतु पुलिस टीम भेजी गई !
मुखबिर की सूचना पर खिलचीपुर नाके के पास से 03 संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर उनमें से एक ने अपना नाम रामभरोसे तंवर उम्र 22 साल निवासी ग्राम मान्यापुरा दूसरे ने अपना नाम सुरेश तंवर उम्र 20 साल निवासी फूलपुरा तथा तीसरे ने अपना नाम रामलखन उर्फ लखन तंवर उम्र 23 साल निवासी ग्राम मान्यापुरा थाना कोतवाली राजगढ का होना बतायो। संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जालपा माता मंदिर नगदी 40000 रूपये नगदी लूटना बताया जिस पर आरोपीगणों की पृथक पृथक तलाशी ली गई एवं लूट का मशरुका कुल 6550 रुपये नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल कीमती 80,000 रूपये जप्त की गई । तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया ! आरोपियों से अन्य संपत्ति संबंधी मामलों में पूछताछ की जायेगी, जिनके अन्य जिलों में और भी संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल होने की आशंका है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश गौड, उनि. संतोषसिंह, सउनि समीर खॉन, प्र.आर. 621 लाखनसिंह प्र.आर. 565 अशोक यादव प्र.आर. 296 दिनेश गुर्जर आर.520 ललित तोमर की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है ।
रिपोर्टर