मूल रूप से कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे के निवासी मोहन प्रसाद वर्मा कलेक्टेªट के कर्मचारी थे। वे अपने कार्यकाल में लम्बे समय तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिसद के अध्यक्ष भी रहे। उनके बड़े पुत्र अमित कुमार वर्मा है वे पडरौना में सोनी चांदी के व्यापारी है। दूसरे नम्बर के पुत्र मनीष कुमार वर्मा आइएएस अधिकारी है वर्तमान में जिले के डीएम है। तीसरे पुत्र आशुतोष कुमार वर्मा "मोनू "आईटी इंजीनियर है वे मौजूदा समय में एक निजी कम्पनी में कार्य कर रहे है।

डीएम के पिता को श्रध्दाजंलि देने के लिए उमड़े अधिकारी, कर्मचारी
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 11, 2021
- 557 views
रिपोर्टर