भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 25,090

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण सीमा अंर्तगत लगातार कोव्हिड -19 वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है.जिसके कारण शहर के सभी दुकानदारों को कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए सुबह से शाम तक खुली रखने के लिए जिला अधिकारी ठाणे ने आदेश दिया है।

◾भिवंडी शहर 
23,24 अगस्त 2021
नयें संक्रमित  --- 02+03
कुल मरीज़ ---10,710
ठीक हुए  -      10,227
 डिस्चार्ज ---     02
आज मृत्यु --     00
कुल मृत्यु  ----    473
उपचार.   -----     010
*********************
◾भिवंडी ग्रामीण
23,24 अगस्त 2021
नये संक्रमित मरीज़  --00+01
कुल मरीज़ -- 14,380
ठीक हुए   --- 13,864
 डिस्चार्ज ---    00
आज मृत्यु  --- 00
कुल मृत्यु  ---- 417
उपचार.    ----- 099
*********************
भिवंडी में पिछले 48 घंटे में 006 नया संक्रमित मरीज़ मिला.वही पर 00 मरीज़ की मृत्यु हुई है.इसके साथ ही कुल 002 मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 25,090 है तथा 24,091 लोग इस वायरस से रिकवर हुए.सक्रिय मामले 109 है.कोरोना वायरस से अब तक 890 लोगों की मृत्यु हुई है।‌

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट