भिवंडी तालुका के वेढे गांव को मिला तालुका स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गांव का पुरस्कार

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका स्थित वेढे गाँव को ग्रामीण आवास योजना में किये गये सराहनीय कार्य को देखते हुए सर्वेश्रेष्ठ गांव का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.आज शुक्रवार को भिवंडी (ग्रामीण) के विधायक शांताराम मोरे के हस्ते यह पुरस्कार का वितरण किया गया.इस अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति के सभापति रवीकांत पाटिल, गट विकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।

बतादें कि वेढे ग्राम पंचायत प्रशासन ने गांव में विभिन्न सरकारी योजना लाकर विकास कार्य किया गया है. जिसे देखते हुए राज्य शासन के ग्राम विकास विभाग ने जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा ठाणे के संयुक्त से तालुका स्तर पर गांवों का सर्वेक्षण करवाया। जिसमें ग्रामीण आवास योजना के महा आवास योजना 2020-2021 के विजेता वेढे गांव को प्रथम तथा द्वितीय दोनों पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

वेढे गांव प्रशासन द्वारा अदीम घरकुल योजना, शबरी घरकुल योजना,रमाई घरकुल योजना आदि विविध घरकुल योजना अंर्तगत गांव में लगभग 33 आवास ( मकान) बनाऐ गये है यही नहीं अन्य लोकप्रिय विकास काम भी हुआ है। जिसे देखते हुए शासन ने ग्राम पंचायत को सर्वेश्रेष्ठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भिवंडी पंचायत समिति सभागृह में संपन्न हुआ तथा वेढे गांव के ग्राम सेवक विलास पाटिल व उप सरपंच संजय पाटिल ने पुरस्कार स्वीकार किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट