
फरार 3 हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 04, 2021
- 734 views
सारंगपुर ।। पशुओं के प्रति हिंसा एवं इस तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके चलते थाना सारंगपुर में पूर्व में पंजीबद्ध अपराध के तहत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था जबकि प्रकरण का एक आरोपी घटना समय से ही फरार चल रहा था।
घटना दिनांक 20/03/21 को रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी सारंगपुर उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सारंगपुर नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड के पीछे सूखे नाले में एक गोवंश का सिर एवं गोवंश के मास के कटे हुए अवशेष पड़े हुए हैं उक्त सूचना पर मामला संगीन होने एवं लोगों की भावनाओं से जुड़ा होने से मामले में तत्काल अपराध क्रमांक 149/2021 धारा 295 ए भादवि, 4(6) 9 मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, 11 घ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर पूर्व मे तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है और उनके विरूध्द NSA की कार्यवाही भी की गई है वही घटना दिनांक से ही मामले का एक अन्य आरोपी हफीज खान फरार चल रहा था फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा 03-03 हज़ार ईनाम की उद्घोषणा की गई थी, फरार आरोपियो की तलाश हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी व मुखबिरो को पाबंद किया गया था।
दिनांक 02/07/21 को उनि अंकुर चौबे को विश्र्वसनीय मुखबिर द्वारा फरार इनामी आरोपी हफीज के शाजापुर में होने की सूचना प्राप्त हुई थाना प्रभारी सारंगपुर उनि वीरेन्द्र सिंह धाकड के नेतृत्व मे विवेचक उनि अंकुर चौबे आरक्षक व उनकी टीम को रवाना किया गया व आरोपी हफीज पिता रफीक निवासी ग्राम मुंडलाई जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है जिसपर पूर्व मे भी गौवंश तथा चोरी के कुल 12 अपराध पंजीबध्द है
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ विवेचक उपनिरीक्षक अंकुर चौबे व उनकी टीम आरक्षक 966रवि शर्मा आरक्षक 405 आशीष सेन आर 267 नवीन राजपूत का सराहनीय व महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
रिपोर्टर