
थम गयी भिवंडी की रफ्तार वीकेंड लॉक डाउन में सूनी रही सड़कें बस स्टाप से मुसाफिर नदारद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2021
- 637 views
भिवंडी।। राज्य में शुक्रवार से दो दिन का सख्त लाॅक डाउन लगाया गया है यह सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा.जिसके कारण भिवंडी शहर की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है.बाजार पेठ, तीन बत्ती, धामणकर नाका ,शिवाजी चौक, वंजारपट्टी नाका, कल्याण रोड, शांतिनगर रोड, नागांव रोड़, खंडडू पाडा आदि जगहों पर स्थित दुकानें पूरी तरह बंद रही. शहर के प्रत्येक नुक्कड़ व चौराहो पर सिर्फ पुलिस कर्मी नजर आ रहे थे.
भिवंडी शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र तीन बत्ती, बाजार पेठ, पदमा नगर सब्ज़ी मार्केट में सन्नाटा दिखाई पड़ा वही पर एका दूका आॅटो रिक्शा चलते हुए दिखाई पड़ा.भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के नेतृत्व में वीकेंड के पहले दिन का लाॅक डाउन पूर्ण रुप से सफल रहा.
वीकेंड लाॅक डाउन के पहले दिन शहर में 111 तथा ग्रामीण परिसर में 102 कुल 213 नयें संक्रमित मरीज़ मिलें.इसके साथ ही शहर 02 तथा ग्रामीण परिसर के अनगांव व चिबीपाडा से एक - एक कुल 04 संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हुई है। वही पर शहर 47 तथा ग्रामीण परिसर से 104 कुल 151 संक्रमित मरीज़ कोरोना वायरस को मात देकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए है।
रिपोर्टर