
पवित्र माह रमजान में मस्जिदों में इबादत की अनुमति की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 08, 2021
- 491 views
भिवंडी ।। उलेमा-ए-अहल-ए-सुन्नत भिवंडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महाराष्ट्र सरकार से रमजान के महीने के दौरान मस्जिदों को बंद न करने और मस्जिदों को इबादत के लिए बंद करने से छूट देने की अपील की है। सरकार द्वारा जारी विस्तृत दिशानिर्देश में कहा गया है कि लॉकडाउन केवल शनिवार और रविवार को लगाया जाएगा, लेकिन जब मंगलवार 6 अप्रैल को दुकानें फिर से खुल गईं, तो पुलिस ने उन्हें जबरन बंद कराना शुरू कर दिया और फिर पता चला कि यह एक और समय रेखा है। अब 30 अप्रैल तक पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी। लोगों में काफी बेचैनी और गुस्सा है। लोग दो दिन के लॉकडाउन के लिए तैयार थे लेकिन लोग पूर्ण लॉकडाउन को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे,जिससे अपूरणीय आर्थिक नुकसान होगा। व्यापार से गरीबों का बचना असंभव हो जाएगा और भीख मांगने की बारी आएगी, इसलिए सरकार को इस संबंध में जारी आदेशों की समीक्षा करनी चाहिए और इसे ठोस उपाय योजना बनाना चाहिए.उलेमा-ए-अहल-ए-सुन्नत भिवंडी सरकार से यह भी मांग करती है कि रमजान का महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। मुस्लिम खड़े होकर कुरान सुनते हैं, वे इससे वंचित रह जाएंगे। इसलिए हम अपनी सरकार से राज्य भर में मस्जिदों को तालाबंदी से मुक्त करने और रमज़ान में मस्जिदों में इबादत की अनुमति देने की अपील करते है.
रिपोर्टर