
महाराजा अग्रसेन चौक का भूमिपूजन संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 16, 2021
- 459 views
भिवंडी ।। गत दिनों खडकपाडा स्थित वसंत वैली चौराहे पर अग्रवाल समाज कल्याण ने अपने कुल गुरु महाराजा अग्रसेन जी के नाम के चौक का भूमि पूजन समाज सेवी एवं उद्योगपति महेश अग्रवाल एवं विधायक विश्वनाथ भोईर के हाथों संपन्न हुआ. समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भोईर जी ने उपस्थित मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल एवं सुनील वायले के सहयोग से किये जा रहे इस प्रकार के कार्यो की लिये धन्यवाद देते हुये उनसे भविष्य में भी शहर की सुदंरता बढाने मे सहयोग देने की अपील की है। कार्यक्रम में खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अशोक पवार, समाज के प्रदीप रुंगटा, पी.डी. सर्राफ, दिनेश अग्रवाल, मुकेश जिंदल, नरेंद्र अग्रवाल,के अलावा नगरसेवक जयवन्त भोईर, नगर सेविका शालिनी सुनील वायले, रजनी भरत मिरकुटे, प्रियंका विद्याधर भोईर, साईनाथ तारे, विद्याधर भोईर के अलावा काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव अग्रवाल एवं संजय मोरे ने किया एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने व्यक्त किया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे रजनीश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल का सहयोग सराहनीय रहा है।
रिपोर्टर