
कुप्रथा से संबंधित शिक्षक ने मृत्युभोज न करने का लिया संकल्प कुप्रथा त्यागकर शाला प्रागंण मुक्तिधाम का कायाकल्प सौदर्यीकरण करेगे
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 23, 2020
- 374 views
राजगढ़ ।। ब्यावरा विकास खण्ड के ग्राम सिन्दुरिया के हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक कॅवरलाल यादव ने अपने पिता श्री भॅवरलाल यादव के स्वर्गवास हो जाने पर मुक्तिधाम में अन्तेष्टि के बाद ग्रामवासियों समक्ष मृतयुभोज नही करने का संकल्प लिया है। शिक्षक श्री कुॅवर लाल ने बताया कि मृत्युभोज कुप्रथा की समाज में जड़े गहरी है। इस प्रथा से समाज में विकास की गति को रोक दिया है। शिक्षक कॅवरलाल यादव अपने पिता की स्मृति में मुक्तिधाम का कायाकल्प करने के साथ साथ शाला भवन के आसपास बाउन्ड्रीवाल बनवाकर समाज के युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगे। समाज विकास के लिये सार्थक पहल की ग्रामीण शहरी जन प्रशंसा कर रहे है। पूर्व में भी शिक्षक श्री यादव द्वारा मुक्तिधाम में अंतिम विश्राम चबूतरों का निर्माण करवाया है।
रिपोर्टर