केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने नियुक्त किया अपना मीडिया प्रभारी

जौनपुर ।। केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने आज अपने जनहित के कार्यों कों जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा प्रिंट मीडिया एलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया मे मजबूती से पक्ष ऱखने के लिए गौतम मिश्र गोलू, ग्राम व पोस्ट गोबरा,मण्डल थानागद्दी विधानसभा केराकत कों अपना मीडिया प्रभारी बनाया। विधायक ने नियुक्ति पत्र देकर के गौतम मिश्र कों शुभकामनाएं दिया। उक्त अवसर पर पांचों मण्डल के मण्डल अध्यक्ष क्रमशः रणजीत सिंह,रामसमूझ निषाद,संजय सिंह अमहित,संजय सिंह बजरंगनगर,संजय पांडेय औऱ विधायक ज़ी के प्रतिनिधि आरO डीO चौधरी औऱ गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक ने क़हा की विकास के कार्य तो हमने विधानसभा मे बहुत किए औऱ जो भी कार्य बच गए है उन्हे जल्द जल्द मूर्त रूप दे दिया जाएगा। विधानसभावासियों के हित मे प्रतिपल समर्पित हूँ

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट