
विधायक दिनेश चौधरी ने किया सुलभ शौचालय का लोकार्पण
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jun 26, 2020
- 373 views
जौनपुर ।। विधानसभा केराकत अन्तर्गत राज्य वित्त योजनांतर्गत क्षेत्र पंचायत डोभी कार्यालय परिसर मे निर्मित "सुलभ शौचालय" का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने किया। उक्त अवसर पर विकास खंड अधिकारी रामदरश चौधरी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू बजरंगनगर के मण्डल अध्यक्ष श्री संजय सिंह,विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी अमित सिंह अच्छेलाल राजभर मंडल उपाध्यक्ष डोभी तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन उपस्थित थी। विधायक ने क्षेत्र मे कई जगहों पर वृक्षारोपण कर प्रकृति से प्रेम तथा सरंक्षण करने का जनता कों संदेश भी दिया।
रिपोर्टर