
इंद्रसेन सिंह सोनू समाजसेवी लगातार जरूरतमंदों के बीच कोरोना वायरस से बचने के लिए सामान वितरित करते हुए
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Apr 02, 2020
- 415 views
जौनपुर ।। चन्दवक लाकडाउन के नौवें दिन दोपहर इंद्रसेन सिंह सोनू समाजसेवी ने ग्रामसभा मड़ार गांव में सराहनीय कार्य करते हुए ग्रामसभा में कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय सम्बंधित मास्क,साबुन तथा सेनेटाइजर वितरण किया हैं व अन्य सामग्री जल्द जरूरतमंदों व गरीबों को वितरित किया जायेगा वह घर - घर जाकर हालचाल जाना इंद्रसेन सिंह सोनू ने कहा कि गांव के जिस व्यक्ति को कोई दिक्कत हो हम व्यवस्था करने के लिए तात्पर होगे हैं तथा सभी ग्रामीणों को कोरान वायरस के संक्रमण से बचने की जानकारी दी यह लाकडाउन जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसलिए आप लोग अपने - अपने घर में रहे तभी आप कोरोना वायरस से आप सुरक्षित रह पायेगे कोराेना वायरस को देखते हुए गांव कि समस्त जनता को इसके बचाव का उपाय भी बताया तथा साथ ही लाकडाउन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया जिसमें प्रिंस,शशिकांत,कन्हैया,आशुतोष,उल्लास,विशाल,कवि,विकास,किशन,कपिस,पप्पू आदि नवयुवकों ने तन मन से घर - घर जाकर वितरण में सहयोग किया तथा जागरूक भी किया
रिपोर्टर