
समझौता के बाद भी लेखपालों को नहीं मिल रहा वेतन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Feb 26, 2020
- 417 views
जौनपुर ।। विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल लंबे समय तक हड़ताल पर रहे। इसके चलते व्यवस्था चरमरा गई थी। शासन स्तर पर समझौते के बाद लेखपालों ने आंदोलन वापस ले लिया। सरकार के निर्देश के बाद भी जिला प्रशासन सहानुभूति नहीं दिखा रहा है। दो माह से वेतन न मिलने के कारण परिवार जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इतना ही नहीं कितनों का मुकदमा भी वापस नहीं लिया गया, जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में वेतन भुगतान तक कर दिया गया है। अब देखना है कि होली के त्योहार से पहले वेतन मिलता है या नहीं।
जिले में कुल 676 लेखपाल हैं। प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों द्वारा सात नवंबर से सिर्फ अपने हल्के में काम किया जा रहा था। अतिरिक्त प्रभार वाले हल्के में काम नहीं कर रहे थे। मांग न सुने जाने पर 10 दिसंबर से पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार कर तहसीलों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। 10 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ जो 26 दिसंबर तक चला। उन्होंने मांग किया कि उनके द्वारा एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति, पेंशन विसंगति, भत्ते, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रख्यापित किया जाना, कृषि विभाग के प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में हो रही समस्या को उठाया। इस दौरान प्रशासन की तरफ से करीब 45 लेखपालों पर एफआइआर किया गया। साथ ही इनका दिसंबर व जनवरी माह का वेतन रोक दिया गया। फरवरी माह बीतने को है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मार्च में होली का त्योहार कहीं लेखपालों का फीका न रह जाए। प्रदेश के आस-पास के जिलों जैसे-प्रतापगढ़, भदोही, चंदौली, कानपुर, सीतापुर, हरदोई, गोरखपुर में लेखपालों के वेतन का भुगतान हो गया है।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उनकी जिलाधिकारी से बात हुई है कुछ तकनीकी कारणों से वेतन रुका हुआ है। जल्द ही सभी को वेतन प्राप्त हो जाएगा।
एसडीएम सदर नीतीश सिंह ने कहा कि लेखपालों द्वारा हड़ताल की कार्रवाई के बाद से शायद वेतन रुका हुआ होगा। हाल ही में नया आया हूं, देखवाकर कार्रवाई करते हैं। एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि वेतन देने की प्रक्रिया चल रही है। सिर्फ हड़ताल के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिनों का वेतन दिया जाएगा।
रिपोर्टर