
मृतक गुलशन राम के घर शोक संवेदना में पहुंचे भाजपा सांसद बी ०पी ० सरोज
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 22, 2020
- 512 views
जौनपुर ।। चन्दवक बुधवार को स्थानीय भाजपा सांसद माननीय बी० पी० सरोज चन्दवक निवासी महंगू राम के पुत्र स्वर्गीय गुलशन राम के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे जहां पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़ंस बंधाया। सांसद ने 17 वर्षीय बच्चे गुलशन राम की असमायिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। सांसद ने पीड़ित परिवार को सरकारी आवास के लिए उपजिलाधिकारी केराकत को फोन करके बात की जल्द से जल्द देने का भरोसा दिलाया। सांसद ने मदद कर कहा कि दुख की इस घड़ी में वे मृतक के परिजनों के साथ हैं। जहां तक संभव होगा वे पीड़ित परिवार के मदद को तत्पर रहेंगे। गौरतलब हो कि चन्दवक मे बने छत पर टंकी के गन्दे पानी को निकालते समय छत से जमीन पर गिर जाने पर घायल हो गये नाजुक घायल अवस्था मे लोग आनन फानन मे मुहल्ले के लोग वाराणसी के ट्रामा सेन्टर ले गये जहा पर कुछ दिनों तक इलाज चला इसके बाद मौत हो गई। सुचना मिलते ही स्थानीय भाजपा सांसद माननीय बी० पी० सरोज के साथ मंडल अध्यक्ष डोभी संजय कुमार पांडेय राम प्रकाश सिंह सच्चिदानंद सिंह महामंत्री अजीत यादव शिवाजी सिंह महेंद्र प्रजापति राम अशीष सिंह दशरथ तिवारी विजय बहादुर भारद्वाज प्रमोद कुमार दीक्षित साहब लाल गौड़ संजय सोनकर संजय कुमार गुप्ता ब्रह्मदेव सिंह डब्बू सिंह सुभाष यादव अच्छेलाल राजभर व सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर