
चलती ट्रेन से युवक युवती ने लगाई छलांग दोनों की हालत गंभीर
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 03, 2019
- 508 views
जौनपुर ।। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार लगभग 12 बजे दिन में एक युवक एवं युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें कि जिले के मुख्यालय की तरफ से वाराणसी जा रही ट्रेन बेगमपुरा जैसे ही जलालगंज रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी कि दोनो ट्रेन से कूद गए युवक रेलवे ट्रैक के बगल में लगे खंभे से जा टकराया और युवती जमीन पर गिर गई स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलवास्था में दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले आयी। युवक पवन सोनकर 24 वर्ष सुख्खीपुर युवती नरगिस 22 वर्ष सिपाह जौनपुर निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर