भिवंडी में मूसलाधार बारिश से फसलें चौपट, कांग्रेस ने किसानों के लिए मांगा राहत पैकेज

भिवंडी। भिवंडी शहर व तालुका में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की स्थिति दयनीय बना दी है। खेतों में खड़ी खरीफ फसलें जैसे धान, नागली, मक्का और अन्य अनाज पूरी तरह पानी में डूबकर नष्ट हो गई हैं। इससे ग्रामीण इलाकों के अन्नदाताओं पर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।

भिवंडी तालुका ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने सरकार से प्रभावित क्षेत्रों को ओला-दुष्काल घोषित करने की मांग की है। भिवंडी तालुका ( ग्रा.) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निलेश अनंता भोईर ने तहसीलदार को पत्र सौंपते हुए कहा कि किसानों की मेहनत और निवेश पानी में बह गया है। इससे न केवल किसानों पर कर्ज़ का बोझ बढ़ रहा है, बल्कि आने वाले रबी सीज़न की तैयारी भी संकट में पड़ गई है.भोईर ने जोर देकर कहा कि प्रशासन तुरंत पंचनामा कर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा, बीमा की रकम और बिनशर्त कर्ज़माफी का लाभ दिलाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों को तात्काल राहत नहीं मिली, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।कांग्रेस कमेटी के अध्ययन भोईर का कहना है कि भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। ऐसे में सरकार को संवेदनशील रवैया अपनाते हुए किसानों के लिए प्रत्येक हेक्टेयर 50 हजार रूपये का विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। किसानों को उम्मीद है कि शासन-प्रशासन समय पर कदम उठाएगा और उनकी दुर्दशा पर तुरंत संज्ञान लेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट