
नरैना पैक्स का चुनाव स्थगित, प्रत्याशी और किसान मतदाता निराश
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 23, 2025
- 64 views
रोहतास ।चेनारी प्रखंड के नरैना पैक्स का चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या-2009 (दिनांक 20 जून 2025) के तहत अनुलग्नक-1 के क्रमांक-18 पर अंकित नरैना पैक्स का चुनाव मतदाता सूची में विवाद के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
इस पैक्स में चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे और 25 जुलाई को मतदान होना तय था। लेकिन मतदान से महज दो दिन पहले निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्थगन आदेश जारी होते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई।
किसानों में भी इस निर्णय को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। मतदान के लिए उत्साहित किसान मतदाताओं ने कहा कि चुनाव टलने से विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होगी। वहीं कई प्रत्याशियों ने जल्द से जल्द नई तारीख घोषित करने की मांग की है।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूची से जुड़े विवाद का निपटारा कर ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रिपोर्टर