कंपनी कर्मी का पेड़ में टकराने से मौत


रोहतास। जिले के सासाराम-बिक्रमगंज पथ पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बिक्रमगंज जा रहें LG कंपनी में कार्यरत 26 वर्षीय राविस हसन की सड़क हादसे में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सासाराम के छोटा शेखपुरा के रहने वाले इशरत हुसैन के पुत्र राविस हसन बाइक से बिक्रमगंज जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। लिहाज़ा आनन-फानन में उसके परिजनों ने बिक्रमगंज के करूणा अस्पताल में भर्ती किया। हादसा इतना भयवाह था कि डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान ही राविस हसन की मौत हो गई।इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक का नमाज़े-ए-जनाज़ा आज ही बाद नामज़ मगरिब हसन सुर शाह (सूखा रौज़ा) के मैदान में अदा की जाएगी। इसके अलावे मृतक को हाजी हरमैन तिनकोनी बाग में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।इस संकट के घड़ी में मृतक को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है। वहीं मृतक के भाई वारिस हसन ने बताया कि उनका भाई शुरू से ही बहुत मेहनती था उनके चाहने वालों का मृतक को देखने के लिए तांता लगा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट