
राजगढ़ में कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 21, 2025
- 282 views
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल सुर्खियों में हैं एक सार्वजनिक मंच से जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने लाड़ली बहनों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे।” यह बयान राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत समारोह के बाद दिए गए संबोधन के दौरान आया। मंच पर राजगढ़ जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे, लेकिन यशवंत सिंह गुर्जर अपने भाषण में बहनों की मर्यादा भूल गए। इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।इस बयान को लेकर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सौंधिया ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान बेहद निंदनीय है और लाडली बहनों का अपमान है. शायद कांग्रेस भूल गई है कि यह भारत भूमि है, जहां नारी शक्ति के अपमान पर महाभारत तक का युद्ध हो चुका है.वही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को भी दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस से माफी की मांग की है।
वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस नेता यशवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि “मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं, मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था
रिपोर्टर