
मोहनियां के निजी स्कूल में छात्र के बैग से कट्टा बरामद, स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 05, 2025
- 2 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर--जिला के मोहनियां शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में से एक, सनबिम ब्लॉसम स्कूल, में उस समय हड़कंप मच गया जब नौवीं कक्षा के एक छात्र की बैग की तलाशी के दौरान एक कट्टा जैसा दिखने वाला हथियार बरामद हुआ। इस घटना ने स्कूल में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के शिक्षकों ने नियमित तलाशी के दौरान छात्र के बैग से यह हथियार बरामद किया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने कथित तौर पर मामले को दबाने का प्रयास किया। आरोप है कि हथियार को जब्त करने के बाद छात्र के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। साथ ही, कक्षा के अन्य सभी छात्रों को इस बारे में बाहर किसी को भी जानकारी नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई।
इस संबंध में जब विद्यालय के कुछ शिक्षकों से अनौपचारिक रूप से बात की गई, तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरोपी छात्र को स्कूल से निकालने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र अभी नाबालिग है।
यह घटना स्कूलों में बच्चों के बदलते व्यवहार और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। एक नाबालिग छात्र का हथियार लेकर स्कूल तक पहुंच जाना एक बेहद गंभीर मामला है। इस मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। अभिभावकों को सूचित करने और छात्र को निष्कासित करने के अलावा, इस मामले की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई, यह एक बड़ा प्रश्न है।
फिलहाल, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है। इस घटना से अन्य अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। वे स्कूल प्रशासन से इस मामले में पारदर्शिता बरतने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्टर