सावन सोमवार मेले में मिली अबोध बालिका, गांधी नगर भोपाल से हुआ था अपहरण

पुलिस की सतर्कता से सुरक्षित परिजनों को सौंपी गई


नरसिंहगढ़ ,राजगढ़ । पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (IPS) द्वारा गुमशुदा एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की त्वरित दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई की गई। दिनांक 04/08/2025 को सावन का अंतिम सोमवार होने से नरसिंहगढ़ कस्बे में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। इसी दौरान एक लगभग 3 वर्षीय अबोध बालिका मेले में लावारिस अवस्था में मिली। पुलिस ने तत्काल आसपास में उसके परिजनों की तलाश की, किंतु घंटों प्रतीक्षा के बाद भी कोई अभिभावक नहीं आया, जिससे किसी अनहोनी की आशंका उत्पन्न हुई।SDOP ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा एवं थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित रूप से जिले व आसपास के सभी थानों सहित राज्य भर में बच्ची की सूचना विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित की गई। साथ ही बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

कुछ समय पश्चात थाना गांधी नगर भोपाल से इस आयु वर्ग की बालिका के अपहरण की रिपोर्ट प्राप्त हुई। पुष्टि के उपरांत नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा बच्ची को परिजनों सहित थाना  गांधी नगर भोपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना गांधी नगर द्वारा की जा रही है।

इस सराहनीय कार्रवाई में प्रमुख रूप से योगदान रहा:श्री प्रकाश शर्मा, SDOP ब्यावरा निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़

महिला उपनिरीक्षक गुंजा जमादार,्महिला सहायक उपनिरीक्षक सीता यादव,महिला आरक्षक मोनिका परमार,प्रधान आरक्षक राजमल,प्रधान आरक्षक दीपक यादव, प्रधान आरक्षक हृदेश, प्रधान आरक्षक गजेंद्र रघुवंशी आरक्षक राकेश अगाल एवं  आरक्षक मोहन खटीक Sdop कार्यालय ब्यावरा ,आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी आरक्षक सुनील,

तथा थाना नरसिंहगढ़ का संपूर्ण पुलिस स्टाफ द्वारा अपने अपने स्तर पर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रयास किए

नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा दिखाई गई सतर्कता, मानवीय संवेदनशीलता एवं समर्पण प्रशंसनीय है। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और भी दृढ़ हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट