
भिवंडी में मनसे कार्यकर्ता ने आत्मदहन का किया प्रयास पुलिस की सतर्कता से टली घटना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 08, 2025
- 147 views
भिवंडी । ठाणे-पालघर मनसे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव की गिरफ्तारी के विरोध में भिवंडी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता ने आत्मदहन करने का सनसनीखेज प्रयास किया। यह घटना सोमवार को शिवाजी महाराज चौक इलाके में घटी, जहां मौके पर निजामपूर पुलिस थाने के अधिकारी मौजूद थे। मनसे कार्यकर्ता सुशील अवटे ने अविनाश जाधव की गिरफ्तारी से क्षुब्ध होकर विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत रोका और गंभीर घटना होने से पहले ही नियंत्रण में ले लिया। बताया जा रहा है कि अवटे की यह हरकत पूरी तरह से अप्रत्याशित थी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। निजामपूर पुलिस ने सुशील अवटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम से राजनीतिक वातावरण में हलचल मच गई है, वहीं मनसे कार्यकर्ताओं में रोष भी देखा जा रहा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बंदोबस्त किया गया है।
रिपोर्टर